A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

आमजन की समस्याओं के समाधान का केंद्र बने शिविर जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर

डीडवाना-कुचामन

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर, सहजता से और सुलभ रूप से पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर दिनांक 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन पूरे राज्य सहित जिले में प्रारंभ किया गया।इस विशेष पखवाड़े के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर प्रशासन ने योजनाओं और सेवाओं को आमजन की दहलीज़ तक पहुंचाने का कार्य किया है। सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया कि वर्षों से लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

 

जिले में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान हुआ, पखवाड़े का उद्देश्य सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना है। पखवाड़े के तहत आयोजित शिविरों में भूमि-संबंधी विवादों का समाधान, बीपीएल परिवारों का सर्वेक्षण कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य, सुरक्षित बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, पौधरोपण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, मंगला पशु बीमा, पशुओं की जांच, उपचार एवं टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड वितरण, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आदि आमजन से जुड़े कार्यों के साथ ही वर्षों से लंबित अन्य कार्य भी पूरे किए गए हैं।

 

ये शिविर न केवल लाभार्थियों के लिए सुविधा का केंद्र बने, बल्कि सरकार व जनता के बीच सशक्त संवाद के सेतु भी साबित हुए हैं। पखवाड़े में सरकार सीधे आमजन के द्वार तक पहुंची हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं, किसान, युवा तथा बुजुर्ग सहित सभी वर्गों ने अपनी समस्याओं का समाधान पाया। इन शिविरों ने जनता के प्रति जवाबदेह और जनहित को सर्वोपरि मानने वाली सरकार में बदलते राजस्थान की सशक्त तस्वीर पेश की है।

 

जिले की प्रगति रिपोर्ट

 

राजस्व विभाग– विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 178 प्रकरण, पत्थरगढ़ी के 3, कुर्रेजात के 56, लम्बित 1487 नामांतरण प्रकरण निस्तारित किये गये। रास्ते के 289, आपसी सहमति से विभाजन के 246, बजट घोषणा भूमि आंवटन के 4 प्रकरण निस्तारित किये गये।

 

ग्रामीण विकास विभाग– चयनित 202 बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया गया। योजना के द्वितीय चरण हेतु 186 परिवारों का सर्वे किया गया।

 

पंचायतीराज विभाग– पखवाड़ा अवधि में स्वामित्व योजना के तहत 5457 पट्टे वितरित किये गयें। 159 कार्य स्वीकृत किये गये।

 

ऊर्जा विभाग– पखवाडे़ के तहत 356 बिजली के झुलते तारों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 268 विधुत पोल सही करवाये गये एवं तारों के सम्पर्क में आने वाले 675 पेड़-पौधों की छंगाई का कार्य करवाया गया।

 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग– 36 नल कनेक्शन जारी किये गये, 113 पानी की टंकी एवं जलाशयों की सफाई की गई, 5 विधुत कनेक्शन जारी किये गये। ग्रीष्मकालीन 112 आकस्मिक कार्यो का सत्यापन किया गया। 489 लीकेज मरम्मत के कार्य किये गये। 121जल दबाव वाले स्थानों की जांच कर समाधान किया जा चुका है। 1031 मीटर सड़क मरम्मत कार्य किया जा चुका है।

कृषि एवं उद्यान विभाग*- विभाग द्वारा 3379 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया, 3750 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। सूक्ष्म सचांई योजना के तहत कुल 253 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई ।

वन विभाग*- कुल 18208 पौधों का वितरण किया गया 67978 पौधें लगायें गये।

खाद्य विभाग*- एनएफएसए के तहत 26320 युनिट की आधार सीडींग की गई , 89337 युनिट्स की ई केवाइसी की गई। एनएफएसए के तहत 2741 आवेदन/प्रकरण का निस्तारण किया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- विभाग द्वारा 72 युडीआईडी कार्ड एवं 1417 पीएमजेएवाई कार्ड जारी किये गये व पीएमजेएवाई के तहत 1515 व्यक्तियों की ई-केवाईसी की गई। पीएमवीवीवाई योजना के तहत 1279 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया। टीबी रोग की पहचान हेतु 4759 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, 297 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित किये गये। 1300 गर्भवती महिलाओं की आरसीएच-एएनसी जांच की गई। 996 बच्चों का आरसीएच टीकाकरण किया गया। एनसीडी शिविर में 27311 ओपीडी़ पंजीकृत कि गई। एवं 30 वर्ष से अधिक उम्र के 16382 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।

पशुपालन विभाग*- पखवाडें के तहत 8205 बड़े एवं 46058 छोटें पशुओं पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई। 34728 लम्पी रोग प्रतिरोधक, गलघोंटू व लंगड़ा बुखार टीकाकरण का कार्य किया गया। एवं 9266 पशु पालकों को लाभान्वित किया गया।

 

शिक्षा विभाग– जिले के 12686 विधालयों के शौचालयों की सफाई की गई। एवं 94 शौचालयों की मरम्मत का कार्य किया गया। 106 विधालयों में जर्जर सामग्रीयों को निस्तारण किया गया। 111 विधालयों में मरम्मत संबंधी कार्य किये गये, 1174 विधालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित किये गये एवं 46561विद्यार्थीयों को पुस्तकों का वितरण किया गया।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग– 1988 पेंशनधारकों का सत्यापन किया गया।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग– प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत 1600 लाभार्थीयों का पंजीकरण किया गया, पोषण ट्रेकर पर 4253 लाभार्थीयों की एफआरएस एवं ई केवाईसी की गई एवं 12445 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।

——00000—–

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!