
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने अपर पुलिस आयुक्त श्री रामबदन सिंह जी के साथ पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार व कांवड़ यात्रा को लेकर शहर के शिव मंदिरों, यमुना घाटों का किया निरीक्षण
आगरा.12.07.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने अपर पुलिस आयुक्त श्री रामबदन सिंह जी के साथ पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार व कांवड़ यात्रा को लेकर शहर के शिव मंदिरों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय सर्वप्रथम कैलाश मंदिर पहुंचे जहां मंदिर परिसर तथा यमुना घाट पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया, तथा कैलाश मंदिर के महंतों से व्यवस्थाओं पर चर्चा की,महंत कैलाश मंदिर ने बताया कि विशेष रूप से, प्रथम सोमवार व कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं,तत्पश्चात बल्केश्वर मंदिर पहुंचकर परिसर का निरीक्षण किया, यमुना पर बने पार्वती घाट पर व्यवस्थाएं देखी,तथा नगर निगम को रैंप, बेरीकेडिंग आदि बनाने को निर्देशित किया, जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजेश्वर मंदिर में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए।
अपर पुलिस आयुक्त ने सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस गारद तैनात करने, कांवड़ियों के प्रवेश तथा निकास हेतु अलग बेरीकेडिंग,यातायात व्यवस्था, रूट डायवर्जन हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
आगरा में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने शिव मंदिरों का निरीक्षण कर मंदिर परिसर, यात्रा मार्ग, और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।यमुना के कैलाश घाट, बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बेरीकेडिंग करने, पीएसी जल पुलिस के साथ प्राइवेट गोताखोरों की तैनाती, सीसीटीवी, अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिए।यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए, रूट डायवर्जन और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए, यातायात पुलिस और सिविल पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने मंदिरों को जाने हेतु रास्तों की मरम्मत, नगर निगम को उचित सफाई, पेयजल, और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आगरा में पुलिस व प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर सकें.
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल श्री प्रशांत तिवारी, अपर नगरायुक्त शिशिर सिंह,उपजिला मजिस्ट्रेट सदर सचिन राजपूत, महंत निर्मल गिरि जी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।