A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जनपद मिर्जापुर थाना चुनार जमुई रास्ते पर स्कार्पियो ने मारी घर में टक्कर मौके पर एक की मौत और दूसरे का इलाज जारी है  

जनपद मिर्जापुर थाना चुनार जमुई रास्ते पर स्कार्पियो ने मारी घर में टक्कर मौके पर एक की मौत और दूसरे का इलाज जारी है  

आपको बताते चले कि आज चुनार जमुई रास्ते पर स्कॉर्पियो द्वारा घर में टक्कर मारने पर मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा व्यक्ति घायल जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया इलाज चल रहा है स्थिति नाजुक बताई जा रही है ग्रामीण और घर वालों का फूटा गुस्सा जिसे लोगों ने रोड जाम कर दिया प्रशासन के समझाने के बाद रास्ता को खुलवा दिया गया लोगों द्वारा बताया गया कि यह बहुत गरीब व्यक्ति है हर संभव मदद की जाए जिस पर चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्माऔर CO चुनार मंजरी राव के द्वारा आश्वासन दिया गया जो संभव मदद होगी वह आप लोगों के साथ किया जाएगा साथी उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक के जो दो बच्चे हैं उन्हें ₹4000 के हिसाब से पढ़ाई का खर्च हर महीने दिया जाएगा बाकी जो उचित मुआवजा है उन्हें दिलाया जाएगा fir दर्ज हो चुकी है गाड़ी चालक मौके से फरार है लेकिन चालक के पिता कौ गिरफ्तार कर लिया गया है प्रशासन के समझाने पर लोगों द्वारा रास्ता खोल दिया गया है जिससे अन्य लोगों को कोई परेशानी ना हो रस्ता चालू करा दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!