
सीकर. हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत नगर विकास न्यास सीकर द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण किया गया। सचिव नगर विकास न्यास सीकर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत नगर विकास न्यास सीकर द्वारा रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर कुल 2500 पौधे लगाए गए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के समीप लगभग 1450 पौधे लगाए गए एवं न्यास क्षेत्राधिकार में रिंग रोड, योजनाओं एवं विभिन्न अन्य सड़कों के किनारे 1050 पौधे लगाए गए। इस दौरान मौके पर ही लगाए गए पौधों के तारबंदी, फेंसिंग एवं ट्री-गार्ड लगाकर पौधो की जियोटेगिंग की गई। इन सभी पौधे के रख-रखाव की व्यवस्था न्यास द्वारा 3 वर्ष तक स्वयं के स्तर पर की जाएगी। कार्यकम दौरान अधिशाषी अभियंता रघुनाथ प्रसाद सैनी एवं न्यास अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।