
झारखंड:- सावन के पवित्र माह में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों के लिए मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तड़के करीब 4:30 बजे उस समय हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक तेज़ रफ्तार बस जमुनिया जंगल के पास गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर मोहनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और गंभीर हालत में कुछ को रांची रिम्स रेफर किया गया है।
देवघर पुलिस अधीक्षक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होना दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है। हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।