A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

महाहर धाम में सावन के तीसरे सोमवार को टूटा आस्था का जनसैलाब, दिव्यांग व किन्नर समाज ने भी किया जलाभिषेक

गाजीपुर। सावन मास के तीसरे सोमवार को महाहर धाम शिव मंदिर में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की देर शाम से सोमवार की रात तक हजारों शिवभक्तों ने महाहर धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। भक्तों की यह ऐतिहासिक यात्रा गाजीपुर शहर के ददरीघाट से गंगा जल लेकर शुरू हुई, जो 35 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करते हुए महाहर धाम पर सम्पन्न हुई।

इस यात्रा की खास बात रही कि दिव्यांगजनों और किन्नर समाज के श्रद्धालुओं ने भी इस कठिन यात्रा को पूरा कर बाबा का आशीर्वाद लिया। भक्त पैदल, दंडवत, साइकिल, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा और चारपहिया वाहनों से लगातार मंदिर की ओर बढ़ते रहे। पैरों में छाले और दर्द भी उनकी आस्था को डिगा नहीं सके।

पूरे मार्ग में भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह जलपान व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में आधी रात से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। मंगला आरती के साथ शिवालय के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए भीड़ और बढ़ गई। जय भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिभाव में डूबा रहा। देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live Tv News District Hed Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!