
Press Note
Jaipur
*राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट:झालावाड़ में 6 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी; बनास नदी में दो बच्चों को बचाया, खुद डूब गया*
*जयपुर*
राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। मौसम खुलने से गर्मी और उमस एक बार फिर से बढ़ने लगी है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के 5 जिलों में सोमवार (आज) को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष राज्य में मौसम ड्राय रहने और स्थानीय स्तर पर बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
रविवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, करौली के कई इलाकों में बारिश हुई। झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने स्कूली की छुटि्टयां 6 अगस्त तक बढ़ा दी है। बनास नदी में नहा रहे दो बच्चों को डूबने से बुजुर्ग ने बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर के रुदावल में 63MM, वैर में 50, बयाना में 51, उच्चैन में 47, उदयपुर के झाड़ोल में 13, कोटड़ा में 8, करौली के टोडाभीम में 6, नादौती में 4, धौलपुर के राजाखेड़ा में 15MM बरसात दर्ज हुई।
इधर, जयपुर, अजमेर, नागौर समेत कई जिलों में रविवार दिन में बादल छाए और धूप भी निकली। जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
भरतपुर में रविवार सुबह बारिश हुई थी।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ से होकर गुजर रही है। इस कारण अगले कुछ दिन राजस्थान में लोगों के भारी बारिश से राहत रहेगी।
RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015