
नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम ताल स्थित रोजड़ी नदी में रविवार दोपहर को एक हादसा हो गया। यहाँ एक 13 वर्षीय बालक नहाते समय नदी में डूब गया है। बालक अपने मामा के यहाँ गांव में आयोजित उज्जैनी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। आज दोपहर करीब 12 बजे तीन अन्य बच्चों के साथ नदी पर नहाने आया था। इसी दौरान वह नहाते समय गहरे पानी मे चला गया और डूब गया।घटना के बाद बच्चों ने शोर मचाया ओर ग्रामीणों ओर परिजनों को सूचना दी। मोके पर पहुंचे लोगो ने बालक को ढूंढने का काफी प्रयास किया, मगर बालक नहीं मिला। सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल और सिंगोली थानाधिकारी भूरालाल भाबर टीम के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे गए हैं और बालक को ढूंढने का प्रयास किया गया।काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई।मोके पर पहुँची टीम ने ग्रामीणों ओर गोताखोरों कि मदद से बालक की तलाश शुरू की, 13 वर्षीय बालक राहुल पिता अंकित रतनगढ़ का रहने वाला है, जो आज सुबह ही गांव में अपने नाना मामा के यहाँ उज्जैनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ताल गांव आया था।मौके पर एसडीआरएफ प्रभारी संदीप भंवर, रतनगढ़ डीआरसी टिम प्रभारी जयपाल सिंह थाना प्रभारी बीएल भाभर मौजूद रहे जिन्होंने ग्रामीणजनों की मदद से करीब 7 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला इसके बाद बाल केशव को सिंगोली स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।