
*थाना डौकी क्षेत्र में चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन और इलाके की पुलिस सो रही कुंभकरण की नींद।*
✍️आगरा। थाना क्षेत्र डौकी मैं मिट्टी का अवैध खनन करते ट्रैक्टरों का वीडियो वायरल हुआ है,
*आपको बता दें की यमुना के किनारे व एक्सवे के बीच से उठाई जा रही मिट्टी यमुना एक्सप्रेस की पुलिया के नीचे बाजिदपुर चौड़ाहेसे होकर जगह-जगह के गांवों में ले जाकर बेची जा रही है मिट्टी, शाम होते ही फर्राटे मारते हैं खनन माफियाओं के ट्रैक्टर बाजिदपुर
रोड पर सरकारी व प्राइवेट स्कूल है और स्कूली बच्चों का उसी रास्ते से निकलना होता है और खनन माफियाओं के ट्रैक्टर तेजी से दौड़ते नजर आते हैं,
*इलाके की पुलिस नहीं कुछकर पा रही है इन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कानूनी कारवाई आज तक थाना पुलिस नहीं कर पाई है हाल ही में खनन माफियाओं के ट्रैक्टर से थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट की घटना हुई थी जिसमें थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला की मौत हुई थी। सूत्रों की जानकारी के अनुसार उक्त घटना में दो अन्य लोगों की मौत भी हो चुकी है,
*पहले भी खनन माफियाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार तेजी से वायरल हुई हैं खनन माफिया के हौसले बढ़ गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई, अब देखने वाली बात यह होगी कि खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या ऐसे ही फर्राटे मारते रहेंगे खनन माफियाओं के ट्रैक्टर।, *
रिपोर्ट- एबरन सिंह पत्रकार