
वॉर्ड नंबर 02 की निवासी श्रीमती शिखा कुमारी (अनु कुमारी )पत्नी श्री मनीष कुमार मोदी ने अपने ही मोहल्ले के श्री शिव कुमार सुपुत्र श्री चंद्रमोहन पूरी वॉर्ड नंबर 02 का घर के पास गिरा पर्स अनु कुमारी द्वारा उठा लिया गया जिसे उठाते हुए देखा लिया बाद में पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया जिसके वार मांगे पर भी मन करती रही की मैने नहीं उठाया है । इसके पश्चात वॉर्ड नंबर 02 के पार्षद श्री पवन कपिला को बुलाया गया उनके वार वार समझाने पर सारे पैसे वापिस कर दिए था उक्त पर्स के पैसे निकालने के बाद पर्स को बाहर फेंक दिया गया । जिसे ढूंढने के बाद पर्स मिला गया ।
[yop_poll id="10"]