
सतना: नागोद सब जेल में समाजसेवी एवं योगी दीपक कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा लगभग ८० बंदी को योग-प्राणायाम एवं ओम-ध्यान का अभ्यास कराया गया; साथ ही बंदियों में अध्यात्म के प्रति रुचि जागरूक करने एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिए ५० भगवत गीता पुस्तकों समेत फलों का वितरण भी कराया गया । इसके अलावा जेल कार्यालय को रामायण पुस्तक, भजन वाद्य यंत्र, साउंड सिस्टम, लेखन सामग्री इत्यादि भी भेंट की गई । जेल अधीक्षक श्री कमलेश राय जी एवं समस्त जेल स्टाफ के सहयोग से यह कार्यक्रम आनंदपूर्वक संपन्न हुआ। दीपक कुमार श्रीवास्तव जी मैहर के रहने वाले हैं और लगभग २० साल लंबी ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेट जॉब से अर्ली रिटायरमेंट लेने के बाद समाज में सकारात्मक सोंच को प्रबल बनाने के उद्देश से देश की सामाजिक गतिविधियों में मुख्य रूप से सक्रिय हैं