[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

हाथरस पुरदिलनगर सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों ने सकुलसकुल स्तरीय प्रतियोगिता मैं लहराया परचम

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें
  • , हाथरस पुरदिलनगर के भैया बहिनों ने संकुलसंकुल स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

पुरदिलनगर :-स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर के भैयाओं ने पचों , हाथरस में विद्या भारती की जनशिक्षा समिति ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय बौद्धिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया

उक्त प्रतियोगिता में *बाल वर्ग* भैया प्रियांशु उपाध्याय ने 100,200 मीटर दौड़ , अंशुल यादव 400 मीटर दौड़ ,गोला व चक्का फेंक,सानिया खान ऊँची कूद व बाधा दौड़, निशा यादव ने गोला व चक्का में प्रथम, मंजू 100 व 200 मीटर दौड़ , निशा यादव 400 मीटर, भरतराज चौहान 600 मीटर, सानिया खान 600 मीटर व लम्बी कूद में द्वितीय व हिमांशु ने ऊँची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया *शिशु वर्ग*दिव्यांश 200 मीटर, ऊँची कूद, कृष्णा गोला फेंक में प्रथम, दिव्यांश 100 मीटर में द्वितीय,कृष्णा 400 मीटर व लम्बी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया

मूर्ति कला में नन्दिनी, गीत (शिशु वर्ग) पुष्कर दत्त शर्मा द्वितीय, वीर रस कविता बेबी रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी विजयी छात्रों की विद्यालय आने पर सम्मानित किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में संकुल के अन्य विद्यालय भिसी मिर्जापुर से *बाल वर्ग* में धरती ने 100 मीटर, 200 मीटर व लम्बी कूद में प्रथम,सचिन ने 600 मीटर, लम्बी कूद व ऊँची कूद में प्रथम प्रथम व शिशु वर्ग में नन्दिनी ने लम्बी कूद, ऊँची कूद में प्रथम स्थान बरसोली के नैतिक ने 100 मीटर,400 मीटर, लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पुरदिलनगर संकुल के 97 भैया बहिनों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्राप्त भैया बहिन विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में आंवल खेड़ा व बिसावर में भाग लेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख हरीशंकर शर्मा, प्रबंधक राजेश चैचाणी एवं समिति के पदाधिकारिओं ने सभी विजयी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!