उत्तर प्रदेशखेरी

प्रदेश मे UPP परीक्षा आज ओर कल

जिला खीरी मे काफी संख्या मे अभ्यर्थियों ने दिया UPP का पेपर

आज शुरू हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा

ओयल खीरी — 17 और 18 फरवरी को प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है! इस भर्ती में 48 लाख, 17441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे! इनमें 15 लाख 48969 महिला परीक्षार्थी शामिल है! यूपी पुलिस 60 हजार 244 भर्ती परीक्षा की तैयारी लखीमपुर खीरी जिले में पूरी है! लखीमपुर खीरी जिले में प्रथम पाली में कुल 17, 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा में 16848 परीक्षार्थी शामिल होंगे! कस्बा ओयल दो केंद्र बनाए गए हैं पहला केंद्र ग्राम बनिका मे गोवर्धन लाल इंटर कॉलेज बनाया गया है व दूसरा केंद्र युवराज इंटर कॉलेज ओयल बनाया गया! परीक्षा शुरू होने से परीक्षा देने वालों की लंबी कतारे दिखाइए बड़ी! युवराज दत्त इंटर कॉलेज में ओयल मे लगभग 500 परीक्षार्थी प्रथम पाली में परीक्षा देंगे! सभी परीक्षा केंद्रों जैमर लगाए गए हैं साथ ही सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही है! डीसीआई सभी केंद्रों पर लगाए गए कैमरा पर नजर रखेगा! परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक के जरिए होगी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री! वन्दे भारत live tv news संवाददाता महेंद्र मौर्य जिला खीरी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!