
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
मंडला की बेटी एलिसा बनी वाणिज्य कर निरीक्षक, घर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
Madhya Pradesh mandla News मंडला जिले की होनहार बेटी कुमारी एलिसा सिंगौर (सुपुत्री श्री लेखराम सिंगौर, पिता श्री राकेश सिंगौर एवं माता श्रीमती सविता सिंगौर) ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा-2024 में कुल 830 अंक अर्जित कर वाणिज्य कर निरीक्षक (Commercial Tax Inspector) पद पर चयन पाकर पूरे जिले और समाज का नाम रोशन किया है।
इंदौर से मंडला प्रथम आगमन पर एलिसा का ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयघोष के साथ जोरदार स्वागत किया गया। घर पहुँचने पर दादी श्रीमती इंद्रा बाई सिंगौर, नाना श्री युवराज चंद्रौल, नानी श्रीमती मनोरमा चंद्रौल, मामा प्रकाश चंद्रौल, मामा-दादा दिलीप एवं भागवत सिंगौर, छोटे भाई अंशुमन, बहन अदिति, बड़े पापा मुकेश सिंगौर व उनका परिवार, फूफा श्री दिलीप चंद्रौल, श्री सुदर्शन पटेल सहित सभी परिजनों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
इस स्वागत समारोह में **पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष श्री राजेश क्षत्रि**, **सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री अखिलेश चंद्रावल** तथा **सेवानिवृत्त वन विभाग एस.डी.ओ. श्री आर.के. हरदहा** भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने एलिसा को **पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित** किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया।
इसी क्रम में शासकीय कन्या हाई स्कूल पड़ाव, मंडला की कक्षा 10वीं की छात्राओं ने भी एलिसा के घर पहुँचकर उनका सम्मान किया और उनके करियर अनुभव को जाना। छात्राओं को प्रेरित करते हुए एलिसा ने कहा –
“निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। आप सभी भी लक्ष्य तय कर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।”
शासकीय कन्या हाई स्कूल पड़ाव की प्राचार्य श्रीमती विभा सिहारे, शिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ ने भी एलिसा के घर पहुँचकर उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर एलिसा की माँ श्रीमती सविता सिंगौर ने भावुक होते हुए कहा –”बेटी की मेहनत और लगन ने आज हमारे सपनों को साकार किया है। यह क्षण हमारे लिए अविस्मरणीय है।”
पूरे समाज और रिश्तेदारों ने इसे सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि मंडला जिले का गौरव बताया। एलिसा की इस उपलब्धि से पूरे जिले में गौरव, उत्साह और प्रेरणा का वातावरणव्याप्त है।





