उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

बिना काम करवाए कागज़ी भुगतान दिखाकर बड़ी रकम निकालने का गंभीर आरोप

विकास के नाम पर अशिक्षित प्रधान के चलते विकास पूरी तरह कागज़ों का तमाशा

अजीत मिश्रा (खोजी)

🔥 कुदरहा विकास खण्ड के गंगापुर में भ्रष्टाचार की आग 🔥

19 नवंबर 25। उत्तर प्रदेश 

बस्ती यूपी ।।  कुदरहा विकास खंड के गंगापुर ग्राम पंचायत में विकास की जगह भ्रष्टाचार ने डेरा जमाने का बड़ा आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की कार्यशैली अब खुला घोटाला बन चुकी है। मस्टरोल में जिन महिलाओं की हाजिरी दिखाई गई, ज़मीनी हकीकत में एक भी महिला मजदूर काम पर नहीं दिखी। फर्जी हाजिरी का ये खेल सीधे सरकारी सिस्टम को चकमा देने जैसा बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास के नाम पर अशिक्षित प्रधान के चलते विकास पूरी तरह कागज़ों का तमाशा बन गया है।

🔥 53 मजदूरों के हक पर डाका डालने की बात गांव में आग की तरह फैल चुकी है।

बिना काम करवाए कागज़ी भुगतान दिखाकर बड़ी रकम निकालने का गंभीर आरोप उभर रहा है। मस्टरोल में फर्जी नाम जोड़कर सरकारी धन की लूट को वैध बनाने की कोशिश कही जा रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी कुदरहा ब्लॉक के जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी सवालों को और गहरा कर रही है। पंचायत की तरफ से न सफाई, न जवाब—सिर्फ रहस्यमयी खामोशी ने शक को पुख्ता किया है।

मजदूरों का कहना है—हमारा पसीना, हमारी मजदूरी, सब कुछ कागज़ी घोटालों में गायब कर दिया गया। कुदरहा विकास खण्ड में गंगापुर का यह मामला अब बड़ा घोटाला बनकर पूरे इलाके में भूचाल ला चुका है।

Back to top button
error: Content is protected !!