
सिद्धार्थनगर. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां। सड़क के किनारे लगा गंदगी का ढेर। राहगीरों को आने जाने में हो रही काफी दिक्कत। नगर पंचायत को कूड़े करकट का बना दिया ढेर। सड़क के किनारे को बना दिया गया कूड़ा डंपिंग केंद्र। एक तरफ स्वच्छता को लेकर किया जा रहा जागरूक तो वही दूसरी तरफ बेखौफ गंदगी पसार रहे नगर पंचायत के कर्मचारी। सरकार की छवि को धूमिल करने मे लगे नगर पंचायत के कर्मचारी। महादेव घुरहू चौराहे के बगल पीडब्ल्यूडी सड़क के बगल गिराया गया कचरा राहगीरों ने किया आपत्ति। राहगीरो ने बताया कि यहाँ से आने जाने मे हो रही दिक्कत। नगर पंचायत के रहमोकरम से लोग जूझ रहे गंदगी के अंबार से क्या अधिशासी अधिकारी से लेकर चेयरमैन की नहीं पड़ती नजर पूरा मामला इटवा नगर पंचायत का है।