अलीगढ़ सहित पांच जिलों के लिए हवाई उड़ानों को
अलीगढ़
- हरी झंडी 10 मार्च को राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से पांच जिलों चित्रकूट , आजमगढ़ , अलीगढ़ , मुरादाबाद व श्रावस्ती के लिए उड़ानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस मार्च को हरी झंडी दिखा सकते हैं । इन जिलों का सफर सिर्फ 1,048 रुपये में किया जा सकेगा । प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ( उड़ान ) को सफल बनाने के उद्देश्य से अमौसी एयरपोर्ट से सस्ती उड़ानें शुरू जा रही हैं । फ्लाई बिग एयरलाइंस ने लखनऊ चित्रकूट , अलीगढ़ , मुरादाबाद , श्रावस्ती व आजमगढ़ के लिए दो मार्च से फ्लाइटें शुरू करने घोषणा की गई थी । अब दस मार्च यह सेवा शुरू होगी । एयरलाइन प्रशासन 19 सीटर का डी- हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा । टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा रही है।