A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ सहित पांच जिलों के लिए हवाई उड़ानों को

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

अलीगढ़ सहित पांच जिलों के लिए हवाई उड़ानों को

अलीगढ़

 

  •  हरी झंडी 10 मार्च को राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट से पांच जिलों चित्रकूट , आजमगढ़ , अलीगढ़ , मुरादाबाद व श्रावस्ती के लिए उड़ानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस मार्च को हरी झंडी दिखा सकते हैं । इन जिलों का सफर सिर्फ 1,048 रुपये में किया जा सकेगा । प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ( उड़ान ) को सफल बनाने के उद्देश्य से अमौसी एयरपोर्ट से सस्ती उड़ानें शुरू जा रही हैं । फ्लाई बिग एयरलाइंस ने लखनऊ चित्रकूट , अलीगढ़ , मुरादाबाद , श्रावस्ती व आजमगढ़ के लिए दो मार्च से फ्लाइटें शुरू करने घोषणा की गई थी । अब दस मार्च यह सेवा शुरू होगी । एयरलाइन प्रशासन 19 सीटर का डी- हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा । टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर की जा रही है।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!