A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबिजनोर

चन्द्रशेखर का बढ़ रहा कुनबा, दर्जनों ने बसपा छोड़ थामा आसपा का दामन

जनसम्पर्क के दौरान सांसद प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद को मिल रहा हर वर्ग-सम्प्रदाय का वोट एण्ड सपोर्ट

रिपोर्टर- फैज़ान खान

नहटौर/बिजनौर। नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर सांसद प्रत्याशी का चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद का कुनबा अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से त्रस्त आकर तीन दर्जन से भी ज्यादा पदाधिकारियों ने बसपा छोड़ आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। जिनमें विपिन कुमार ग्राम नन्हैड़ा, कमल कुमार सलेमपुर, चमन सिंह मजरपुर, जयपाल भारती मेहर अलीपुर, मटरु सिंह नहटौर, शौकत अली सदरूद्दीन नगर, खुर्शीद अहमद खजूरा जट, राजपाल सिंह गढ़ी, सुभाष कुमार मानकपुर, राजेंद्र सिंह जमालपुर, दीपक कुमार कलाली, गजराज सिंह कश्मीरी, नवदीप सिंह नकीबपुर, ऋषिपाल सिंह मुर्करमपुर, खलीफ अहमद नहटौर, शहजाद नहटौर, विनोद कुमार धनौरा, शौकीन मलिक नहटौर, फूल सिंह मुर्करमपुर, आकाश कुमार मजरपुर, जितेंद्र सिंह मजरपुर, अतुल कुमार मजरपुर, विजयपाल सिंह फलौदा, ललित कुमार मुर्करमपुर, रामकुमार मुर्करमपुर, मरदान शाह मंडौरा, सत्तार शाह मंडौरा, बहार आलम नन्हेड़ा, जाहिद नन्हेड़ा, मोहम्मद यूनुस नहटौर, हरिश्चंद्र मुर्करमपुर आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं भीम आर्मी की चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद पद हेतु प्रत्याशी हैं और उन्होंने दिन-रात नगीना लोकसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है। चंद्रशेखर आजाद जहां-जहां वोट मांगने जा रहे हैं उन्हें हर वर्ग संप्रदाय का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उधर आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों का दावा है कि इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद करीब एक लाख मतों से जीत हासिल करेंगे और सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख देंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!