हजारा /पीलीभीत । पीलीभीत जनपद में लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। और भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए सीमा पर निगहबानी बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स तथा एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से इंडो नेपाल सीमावर्ती गांवों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था को कायम रखने व असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने मय फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तथा पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ संयुक्त रूप से पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंडो नेपाल बार्डर के सीमावर्ती गांवों बाजारघाट, राघवपुरी, बमनपुर भागीरथ, टिल्ला नंबर चार, टांगिया तथा सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में पैदल मार्च किया। पुलिस फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स तथा एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराये जाने का संदेश भी दिया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने लोगों को यह संदेश दिया कि मतदान के दिन निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान बिना किसी दबाव के साथ करें। इस दौरान उक्त सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों से भी बातचीत कर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा इंडो नेपाल सीमावर्ती गांवों से गुजरते हुए असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उक्त संयुक्त टीम ने भारत नेपाल बार्डर पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने हमें बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में खासकर इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व चुनाव के दौरान भयमुक्त माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य से 49 वीं वाहिनी एसएसबी व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों व मुख्य चौराहों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया है। ताकि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। इस मौके पर हजारा थाना प्रभारी परमेन्दर कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार समेत तमाम पुलिस के जवान, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तथा 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत के जवान मौजूद रहे ।
2,504 1 minute read