नरसिंहपुर/ आज शासकीय उत्कृष्ट विधालय नरसिंहपुर मे प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम बच्चों के रिजल्ट के रूप मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिले की कलेक्टर महोदया,जिला शिक्षा अधिकारी,स्कूल प्राचार्य श्री जी.सी. पटेल रहे उपस्थित।श्री प्राचार्य ने बच्चों और अभि भावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मे हमेसा प्रयास करूँगा कि हमारे विद्यालय के बच्चे पूरे जिले मे टॉप करें,खूब तरक्की करें,इस बार हमारे स्कूल मे कक्षा 11 वी आर्ट्स संकाय मे प्रथम स्थान पर रौशनी कौरव,मैथ्स मे शैली पटेल,बायो मे शुभम सोनी,कॉमर्स मे कु.निशिका चौधरी ने हमारे स्कूल का नाम रोशन किया तो वही क्लास 9 वी की कु.जय श्री पटेल ने प्रथम हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अंत मे कलेक्टर महोदया बच्चों से रूबरू हुईं और बच्चों को सक्सेस होने सम्बन्धी जानकारी प्रदाय की,इनाम वितरण करते हुए कलेक्टर महोदया मैडम ने बच्चों की खूब हौसला अफजाई की वा उत्तीर्ण बच्चों को आगामी क्लास के लिए निशुल्क बुक भी प्रदान की*