भालू ने किया व्यक्ति पर जानलेवा हमला, हुआ घायल
रामपुर बुशहर,
रामपुर बुशहर के ग्राम पंचायत के हलोग में बीते दिन भेड़पालक पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में भेड़पालक पूरी तरह से घायल हो गया है। घायल को बेहाशी की हालत में खनेरी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। घायल की पहचान चुनी लाल सपुत्र दौलत राम, गांव हलोग, डाकघर खनेरी, तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भेड़पालक के दामाद राजीव ने बताया कि मेरे ससुर पात:काल भेड़ – बकरियां को चरा रहे थे तो उसी वक्त करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अचानक भालू आया और उस ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में भेड़-बकरी पालक के शरीर पर काफी चोटें आई है। ग्रामीणों व परिवार-जनों ने भेड़पालक को भालू के हमले से बचाया।वहीं वन विभाग रामपुर रैंज अधिकारी आयुष गुप्ता ने बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति की हालत में सुधार हो रहा है। भालू के हमले में घायल व्यक्ति को फौरी राहत दी जाएगी।