मौसम विभाग ने आगरा में कल से मौसम बदलने की संभावना जताई है. आगरा में 10 अप्रैल् से 15 अप्रैल तक बादल छाने और
बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. इसके कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा.