रेनवाल माँजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाला प्लैग मार्च|
जयपुर| लोकसभा चुनावो को लेकर शनिवार को रेनवाल माँजी थाना क्षेत्र के चित्तौड़ा एवं रेनवाल माँजी कस्बे में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला| रेनवाल माँजी थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा पुलिस से आई एक कम्पनी एवं थाना स्टॉफ के साथ प्लैग मार्च निकाला| इस अवसर पर ग्रामीणों से कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निड़र होकर मतदान करने की अपील की गई| थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू है, सीसीटीवी कैमरों की नजर आप पर लगी है। नागरिक आचार संहिता का पालन करें, एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले का बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई और मतदाता किसी भी प्रत्याशी के दबाव में न आकर निर्भीक होकर मतदान करें।