A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

मोदी सरकार की असफलताओं ने देश के हर वर्ग को किया निराश और हताश-प्रमोद तिवारी

रामपुरखास में जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व मंचासीन पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल

इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रामपुरखास में भाजपा पर हमलावर हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता

लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल के साथ संयुक्त दौरा कर भाजपा सरकार की खामियों पर हमलावर दिखे। सांगीपुर क्षेत्र के पूरब देउम, बसुआपुर, धारूशाहपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनसभाओं में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रामपुरखास के विकास की मजबूती के लिए गठबंधन प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल को चुनाव में मजबूत जनादेश सौपने पर जोर दिया। उन्होनें जनसभाओं मेे कहा कि भाजपा सरकार की कृषि तथा रोजगार व मंहगाई आदि के क्षेत्रों में विफलताओ से पूरे देश के लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। उन्होने कहा कि इस चुनाव में देश यह जान चुका है कि मोदी सरकार ने गरीबी खत्म करने तक को लेकर जुमलेबाजी से परहेज नही कर सकी। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हताशा और निराशा के दौर में देश में हर घंटे दो किसान तथा दो युवक आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कर्ज के बोझ के चलते किसान फसल की कीमत तो दूर इस समय दो जून की रोटी तक की चिन्ता में आ पहुंचा है। उन्होने कहा कि भाजपा ने सबसे निराशाजनक संकल्प पत्र जारी कर यह बता दिया है कि कृषि तथा रोजगार, शिक्षा व राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भी वह देश की साख बनाने को जरा सा भी चिंतित नही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार की नीति और नीयति में खोट के चलते देश अर्थव्यवस्था के सबसे बुरे दौर का खामियाजा भुगत रहा है। जिले में भाजपा सांसद के भी विकास को लेकर किये जा रहे खोखले दांवों पर विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी कार्यकर्ताओं व समर्थको के बीच तेवर में दिखे। उन्होने कहा कि भाजपा के मौजूदा सांसद ने रामपुर खास मे विकास रोके जाने का हर अपनी तरफ से असफल प्रयास जारी रखा है। उन्होने कहा कि भाजपा के मौजूदा सांसद की पार्टी की केंद्र और राज्य दोनों जगह सरकार है। उन्होने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी सांसद ने जिले में औद्यौगिक वातावरण बनाने के लिए रत्ती भर प्रयास नही किया। उन्होने कहा कि सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार की रोजमर्रा योजनाओं का ढिंढोरा पीटने के अलावा मौजूदा जिले के सांसद अपने स्तर पर एक भी योजना का नाम जिले के लिए नही गिना सकते। जनसभाओं में सपा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल ने भी जिले में शिक्षा तथा विकास के क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को असफल करार दिया। उन्होने कहा कि वह प्रतापगढ़ में विकास योजनाओं की मजबूती के साथ विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ मिलकर अपना मजबूत योगदान देंगे। रानीगंज कैथौला के समीप बोधी का पुरवा में जगदीश बहादुर सिंह के संयोजन में भी आयोजित कार्यकर्ता संवाद में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल शामिल हुए। क्षेत्र के इनहन भवानी धाम में भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल के साथ दर्शन पूजन किया। यहां संस्कृत परिषद के संयोजक आचार्य राजेश मिश्र के संयोजन में विद्वत मण्डल द्वारा प्रमोद तिवारी तथा एसपी सिंह पटेल को श्रीमंगलम् सम्मान सौंपा गया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, द्वारिका वर्मा, कैलाशपति मिश्र, त्रिभु तिवारी, टिल्लू सिंह, रामकेवल वर्मा, उदयभान वर्मा, अम्बुज मिश्र, बड़े लाल तिवारी, बृजेश मिश्र, डॉ. अमिताभ शुक्ल, राजू पयासी, गिरिजाशंकर पाण्डेय आदि रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!