कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
कोटा के हॉस्टल सुख सुविधाओं की पूरी व्यवस्थाओं के साथ अपनी और आकर्षित करने वाले कोटा के हॉस्टल जी हां कोटा में लैंडमार्क सिटी और कुनाहडी में ऐसी कहीं ऊंची ऊंची मल्टी स्टोरियां है जहा सुविधा का लोभ दिया जाता है, उन सुख सुविधाओं में कितनी कमियां है या आपको पता भी नहीं होगा, यहां सुरक्षा की कितनी गारंटी है या आपको पता भी नहीं है, ऐसी कहीं ऊंची ऊंची बिल्डिंग है कोटा शहर में जहां फायर एनओसी नहीं है, ना ही फायर उपकरण है है भी सही तो सिर्फ दिखावटी है, जो वक्त आने पर कुछ काम नहीं आ सकते, इस बात का तब पता चला जब कोटा शहर में कुंडी के लक्ष्मण विहार स्थित 75 कमरों वाले हॉस्टल में रविवार को सुबह 6:00 आग लगने से हड़कप मच गई, अधिकांश सोए हुए स्टूडेंट, इस बीच छत का गेट तोड़कर 25 बच्चे दूसरे होटल की छत पर गए और अपनी जान बचाई, 20 से ज्यादा छात्रों को पीछे की तरफ से रस्सी के सहारे बार उतर गया आपकी अपना तकरीर से आर्ट कोचिंग छात्र झुलस गए कुछ छात्रों को चोट लगी, कोटा में 1000 हॉस्टल है जहां फायर सेफ्टी उपकरण व गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है उनको पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है डीएसपी राकेश सोनी ने बताया कि कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हॉस्टल मालिक नरेश धाकड़ और लीज धारक नितेश जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने हॉस्टल के बाहर कैंप किया हुआ है सभी 61 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर अन्य हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है