
मंडला जिले के जनपद पंचायत नारायनगंज के टिकरिया थाना मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम देवगांव रैयत में भीषण आग लगी शिकायत कर्ता चैन सिंह वरकड़े रामचरण वरकड़े लिखित सूचना पुलिस थाना टिकरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया बताया गया है कि बीते दिन गुरुवार को दोपहर लगभग12 30 बजे अचानक खेत खलिहान और मकान में आग लग जाने से रबी की फसल जोकि घर से सटे खलिहान में रखी थी जो बटरा मशहूर चना गेहूं सरसों के साथ पानी मोटर मशीन पाइप सहित घर में रखे नगदी लगभग 30हजार और अलग अलग हेक्टेयर सहित जले फसल की कीमत लगभग 3 लाख बताया जा रहा है जो जलकर राख हो गया और घर में राखी सभी प्रकार के कागजांच जैसे जमीनी पट्टे राशन कार्ड आधारकार्ड सहित सभी डॉक्यूमेंट काग जांच भी जलकर राख हो चुके गृहस्थी और पूरी तरह मकान भी जल जाने से घर में एक किलो राशन तक नहीं बचा हालांकि शासन प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है और न ही राशन तक मुहैया नहीं कराई है इसलिए प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द ही रोजमर्रा की व्यवस्था कीजाए