A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

श्री हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों द्वारा रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति जोधपुर को 250000 सहायता राशि भेंट की गई।

Mahendra singh Chouhan


29 अप्रैल 2024 सोमवार श्री हजूरी समाज मीडिया प्रभारी भीम सिंह पवार ने बताया कि 28 अप्रैल 2024 रविवार को श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान के भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों द्वारा रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति के सदस्य श्री गणपत सिंह चौहान जोधपुर को श्री हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष कमल सिंह भाटी के द्वारा रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति जोधपुर एम्स के पास धर्मशाला निर्माण मे एक कमरा निर्माण करवाने बाबत रू. 250000 राशि जैसलमेर हजूरी समाज द्वारा भेंट की गई ।इस अवसर पर समाज की मुख्य कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष कमल सिंह भाटी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी उपाध्यक्ष भंवर सिंह महेचा सह सचिव गणपत सिंह सोलंकी ,संगठन मंत्री रमन सिंह भाटी ,सहकोषाध्यक्ष दलपत सिंह पवार, भवन समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ,एवं सदस्य गण प्रेम सिंह सोलंकी विक्रम सिंह भाटी, कमल सिंह चैहान ,विक्रम सिंह राड,प्रेम सिंह चैहान, अजय पाल सिंह भाटी, राहुल राठौड, चंद्रवीर सिंह पवार, रंजीत सिंह सिसोदिया तथा समाज के सदस्य गण पूर्व सभापति नगर परिषद जैसलमेर अशोक तंवर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर उमेद सिंह तवर, घउवा सरपंच हुकम सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के सदस्य शंकर सिंह करड़ा, सुख सिंह लाखणी उपस्थित रहे । गणपत सिंह चौहान रावना राजपूत आरोग्य विकास समिति बासनी जोधपुर के द्वारा श्री हजूरी समाज का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!