A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

समारोह पूर्वक सम्मानित किये गये हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राएं*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*समारोह पूर्वक सम्मानित किये गये हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राएं*

*पंडित राम अवध स्मारक इंटर कालेज मसेना मिर्जापुर रामनगर के परिसर में कल आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह*

*मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा एवं विशिष्ट अतिथि जिला आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अंग बस्त्र तथा पौध व पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित*

*लक्ष्य निर्धारण कर किये गये निष्ठा व लगन पूर्वक कठिन प्रयास से बड़े से बड़ा मुकाम किया जा सकता है हासिल….. धर्मवीर सिंह बग्गा*

*जीवन में हर चुनौती का सामना करने के लिए रहना चाहिए तैयार….. चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा*

*समारोह की अध्यक्षता पंडित राम मूर्ति मिश्र पीजी कॉलेज भीखपुर के प्राचार्य डॉक्टर रामप्रताप मिश्र ने किया*

*प्रबंधक विजय नरायन पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य जय शंकर त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को अंग बस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित*

*उक्त मौके पर एनबी यादव, बलराम यादव,सतीश चन्द्र मिश्र, केदारनाथ मिश्र, संध्या, नीरज मौर्य सहित सभी शिक्षक शिक्षकाए एवं अभिभावक रहे मौजूद*

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!