
ब्रेकिंग न्यूज़
*गांव के दो पक्षों के बीच भयंकर मारपीट के बाद एक पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, सीएचसी बसखारी में भर्ती*
हंसवार थाना अंतर्गत ग्राम सैदपुर लेड़ुवाड़ीह, गांव का है जहां दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से मारपीट के बाद एक पक्ष गंगा प्रसाद कनौजिया पुत्र लौट राम उम्र लगभग 50 वर्ष ,सिर फूटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको चिकित्सा हेतु सीएचसी बसखारी में उपचार के लिए हंसवार थाने से भेज दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पार्टी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दिया है जिसमें प्रार्थी गंगा प्रसाद पुत्र लौटूराम ने आरोप लगाया है कि 1मई सुबह 8:00 बजे पीड़ित अपने घर से अपनी दुकान पर जा रहा था जैसे ही पीड़ित विपक्षी के दरवाजे के पास वाले रास्ते पर पहुंच ही था कि वहां पर विपक्षी राम शब्द पुत्र राम सुभग, करमराज पुत्र वंशराज, सतीश पुत्र केदारनाथ ,सचिन पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम सैदपुर लैंड़वाड़ीह ने अपने-अपने हाथों में लाठी , डंडा आदि लेकर पीड़ित के ऊपर हमलावर हो गए हैं और बुरी तरह मारने पीटने लगे। पीड़ित लहूलुहान होकर गिर पड़ा तथा चीख पुकार सुनकर मौके पर गांव के तमाम लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो तमाम लोगों को आपनीओर आते देख विपक्षीगढ़ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
इस मामले में थानाध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है। जहां से दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए सीएससी बसखारी भेज दिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।