फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :– दिव्यांग जनसेवा केंद्र संचालक का मक्के के खेत में दो बोरियों में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी दिव्यांग युवक की हत्या कर शव खाद की दो बोरियों में बन्द कर मक्का के खेत में फेंका सुबह खेत मालिक अपना खेत देखने गया था, खेत में बोरी में पडा शव देखकर ग्रामीणों को दी सूचना मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में जुटी भीड़, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस जॉच मे जुटी, घटना की सूचना पर पहुची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य किये एकत्रित बीते दिन शाम करीब 5 बजे सतेंड़ी निवासी अजहरुद्दीन पुत्र अफसर अली उम्र 25 वर्ष ई रिक्शा लेकर घर से निकल गया था देर रात्रि तक दिव्यांग युवक्त के घर न लौटने पर परिजनों ने रात्रि में करीब 3 बजे तक खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा – चाचा सुबह खोजबीन करने पर ईंट भट्ठा के पास ई रिक्शा खड़ा मिल गया जिसके कुछ समय बाद पुलिस ने सूचना दी की ग्राम संत कुईंयां व अददूपुर के बीच पर मक्के के खेत में डेड बॉडी पड़ी है चाचा हैदर अली ने बताया कि मौके पर पहुंचकर देखा तो दिव्यांग भतीजे अजहरुद्दीन की डेड बॉडी थी दिव्यांग युवक अजहरुद्दीन के चाचा हैदर अली ने बताया कि मृतक की ग्राम रोशनाबाद में जन सेवा केंद्र की दुकान थी और वह ई-रिक्शा भी चलाता था घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम संत कुइयां व अददूपुर के बीच का मामला
2,513 1 minute read