A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

महाठग शिवा साहू और साथियों पर एक बार फिर एफआईआर

महाठग शिवा साहू और साथियों पर एक बार फिर एफआईआर दर्ज

1. भाजपा नेता गिरवर निराला हुए ठगी के शिकार
2. 26 लाख रु की ठगी का मामला
3. अबतक फरार है महाठग शिवा साहू और साथी
4. पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहा रायकोना मामला
5. लोगों की आस अब टिकी है पुलिस विभाग पर
6. शिवा के पकड़े जाने का लोगो को इंतजार
7.पुलिस से बचनिकलने की जुगत लगा रहा महाठग

सरसींवा । छत्तीसगढ़ प्रदेश के हाईप्रोफाइल मामले में रायकोना के महाठग शिवा साहू एवं साथी इन दिनों पुलिस विभाग के लिए सरदर्द बन चुके है । जहाँ फरार शिवा साहू एवं साथी अपने अग्रिम जमानत हेतु अपने किसी सेठ मित्र के संरक्षण में
एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे वही इस मामले में
पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सेशन से जमानत खारिज होने पश्चात महाठग के मित्र तथाकथित सेठ अब हाईकोर्ट से इनकी जमानत कराने हेतु सर पटक रहा है । लोगों का कहना है कि यह सेठ बहुत शातिर और तिकड़मी है जो इनको संरक्षण दे रहा और अपने ही किसी सुरक्षित स्थान पर फरार आरोपियों को छिपा कर रखा हुआ है । वहीं इस तथाकथित मित्र द्वारा प्रार्थी पक्ष सौरभ अग्रवाल को भी मोटे पैसे के लालच में लेकर सेटिंग करने के फिराक में कामयाबी भी हासिल कर लेने की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में जोरों से चल रही है । लोगों का कहना है कि प्रार्थी और आरोपी पक्ष दोनों ने पुलिस और कानून व्यवस्था का मजाक बना डाला है । जहाँ लोग अब प्रार्थी पक्ष के भी जांच किये जाने के कयास लगा रहे है ।
जहाँ पैसे डबल करने एवं ठगी के मास्टरमाइंड फरार महाठग और साथियों के अब तक न पकड़े जाने से पुलिस विभाग को तरह तरह के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे इस महाठग और साथियों को पकड़ना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गई है । वही इस महाठग के हौसले इतने बुलंद है कि यह भी सोशल मीडिया और विभिन्न प्रकार से विभाग को चुनौती देने पीछे नही हट रहा है । फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस विभाग द्वारा तरह-तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं पर विभाग मामले के मुख्य आरोपियों को पकड़ने में अब तक असफल है । लोगो का मानना था कि पुलिस ठगी के मुख्य आरोपियों को बचने का मौका देने में लगी है । वही समय बीतने के साथ साथ विभाग के साथ अब फरार शिवा और साथियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है ।
थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 10.05.2024 को बिलाईगढ़ बेलमुडी निवासी भाजपा नेता गिरवर निराला ने लिखित में शिकायत की है कि रायकोना निवासी उनके परिचित कन्हैया टंडन एवं छगन साहू से आज से लगभग चार माह पूर्व उनकी मुलाकात मुनिचुआ में हुई थी जहाँ उनके द्वारा शिवा विथ जर्नी के ऑफिस रायकोना में शिवा साहू द्वारा शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 30 प्रतिशत प्रतिमाह के हिसाब से अतिरिक्त राशि के हिसाब से आठ माह में ढाई गुना करके पैसा दिये जाने के बारे में बताया गया और कन्हैया टंडन द्वारा शिवा के एजेंट झगेस साहू का नंबर दे दिया गया । जहाँ झगेस द्वारा फोन से बात करने पर उसने भाजपा नेता को तरह तरह का लालच दिखाकर ,सोशल मीडिया में डले पोस्ट को सबूत बताकर अपने झांसे में ले लिया । जहाँ प्रार्थी गिरवर निराला द्वारा इनके झांसे और लालच में आने के बाद शिवा विथ जर्नी के ऑफिस रायकोना अपने साथी मुकेश साहू के साथ दिनांक 20.02.2024 को पहुंचे जहां बहुत से लोग पैसा जमा कर रहे थे । ऑफिस में उन्हें पूरे स्किम को शिवा के उपस्थित साथी झगेस साहू,मिथलेश साहू,सोनू साहू ,सूर्यकांत साहू एवं अन्य लोगो ने समझाया और कहा कि पैसा लगाने से हमारे यहाँ प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि एवं 8 माह पूर्ण होने पर मूलधन का ढाई गुना कर के दिया जाता है । जहाँ प्रार्थी के द्वारा दिनांक 20.02.2024 को 13 लाख रु उपस्थित शिवा के लोगों के पास नगद जमा कर दिया गया जिसकी उन्हें पावती भी दी गई । वही दिनांक 29.02.2024 को पुनः अपनी पत्नी के नाम पर 13 लाख रुपये उनके द्वारा जमा किया गया है । महाठग शिवा और साथियों के झांसे में आकर गिरवर निराला द्वारा कुल 26 लाख रु जमा किया गया है । जहाँ अबतक किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि न मिलने पर उनके द्वारा अपनी जमा राशि मांगने पर उन्हें राशि वापस न मिलने के कारण धोखाधड़ी किये जाने पर भाजपा नेता गिरवर निराला ने आज थाना सरसींवा पहुंचकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की लिखित में शिकायत की है । जहाँ थाना सरसींवा ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए शिवा साहू,झगेस साहू,मिथलेश साहू ,सूर्यकांत साहू,सोनू साहू एवं अन्य पर धारा 34,406,409,420 के तहत पुनः केस दर्ज कर कार्यवाही की है ।
विवेचना दौरान आरोपी महेन्द्र कुमार साहू उर्फ सोनू साहू पिता गोपाल प्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष साकिन टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा का पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाये पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया मेमोरण्डम कथन के आधार पर मोटर सायकल यामहा क्रमांक सीजी 12 बीएच 2867 किमती 01 लाख 50 हजार रूपये एवं 01 विवो प्रो-2 मोबाईल 20 हजार रूपये कुल किमती 1,70,000/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना साध्य पाये जाने से आज दिनांक 10.05.2024 के विधिवत गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दिया गया है। अपराध धारा अजमानतीय होने से आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर पेश है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार है ।
उक्त मामले के आरोपी को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी खटकर, फागु निराला, सुमित डहरिया, धनेश्वर उराव, कृष्णा महंत, बिक्कू सिंह ठाकुर एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

“बेलमुडी निवासी द्वारा शिवा एवं साथियों द्वारा लगभग 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की लिखित शिकायत थाना सरसींवा में की गई है । जिसपर विवेचना कर आगे कार्यवाही की जा रही है । फरार शिवा और साथियों को पकड़ने पुलिस विभाग लगी हुई है । धोखाधड़ी के आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे ।
टीकाराम खटकर थाना प्रभारी सरसींवा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!