
प्रेस विज्ञप्ति
*ग्रीष्मकालीन इंटरशिप कार्यक्रम का आयोजन 01 जून से 30 जून 2024 तक।*
*ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करने के लिए विधि छात्रों हेतु आवेदन आमंत्रित, आवेदन की अन्तिम तिथि 25 मई तक।*
आगरा.18.05.2024/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिव्यानन्द द्विवेदी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 01 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिये इच्छुक विधि छात्रों के आवेदन पत्र चाहे गये है। आवेदन पत्र जमा करने/प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 25.05.2024 है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि जो विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते हैं वह अपना आवेदन-पत्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर ई-मेल (dcagn@allahabadhighcourt.in), रजिस्टर्ड डाक तथा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने सम्बन्धित से आग्रह किया है कि वह अपने जनपद के विधि कॉलेज के छात्रों को इन्टर्नशिप प्रोग्राम के बारे में अवगत कराना सुनिश्चित की कृपा करें तथा जो विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते है उनके आवेदन पत्र दिनांक 25.05.2024 तक प्रत्येक दशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय को उपरोक्त किसी भी माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं।
————–
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।