A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024ताज़ा खबरदेशराजस्थान

जिला कलेक्टर ने किया एसके अस्पताल का किया निरीक्षण

सीकर. जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शनिवार को एसके अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र, ओपीडी, आईपीडी, ट्रॉमा सेंटर एवं लू–तापघात के मरीजों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलेभर में चिकित्सा संस्थानों में लू–तापघात एवं हीटवेव और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को अविलंब इलाज उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में में ठंडे पानी, पंखे, कूलर, एसी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति इत्यादि व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। चिकित्सीय जांच हेतु उपलब्ध सभी उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने हीट वेव एवं गर्मी के संबंध में जिला अस्पताल द्वारा की गई तैयारीयों की समीक्षा करते हुए कहा कि लू के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान एसके अस्पताल के पीएमओ महेंद्र खीचड़, एएओ नाथूराम ढाका सहित अस्पताल के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!