[pj-news-ticker]

अन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

नदियों में अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए अनूपपुर कलेक्टर ने विशेष दल का किया गठन ।

15 जून तक अभियान चलाकर की जाएगी प्रभावी कार्यवाही ।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अनूपपुर कलेक्टर के द्वारा नदियों में चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए विशेष दल गठित किया गया है , अभियान चलाकर इन स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक, जितनी ई टी पी जारी की गई है उससे अधिक परिवहन न हो, तथा स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर खनन न हो सके इन सब पर प्रभावी रोक हेतु 15 जून तक अभियान चलाकर रोक लगाने हेतु दल गठित किया गया है , गठित दल में उपखंड अनुबिभाग अनूपपुर ,कोतमा और जैतहरी के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी( पुलिस), खनिज निरीक्षक वृत (अनूपपुर,कोतमा,जैतहरी), एवम खनिज सर्वेयर अनूपपुर ,कोतमा ,जैतहरी की ड्यूटी अपने अपने उपखंडों में लगाई गई है

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!