संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा जीएलए कॉलेज मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से पलामू संसदीय सीट के लिए 9 प्रत्याशियों समेत एक नोटा को प्राप्त मतों की गिनती शुरू हुई।
गिनती शुरू होने के साथ है भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रहे और अंतत उन्होंने जीत दर्ज की दूसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी ममता भुइयां व तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा रहे। प्राप्त मतों के आधार पर चौथे स्थान पर नोटा रहा। अंतिम राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी ने 288622 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें कुल 762290 मत प्राप्त हुए। वहीं दूसरे स्थान पर रही राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को कुल 473668 मत मिले हैं। तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कामेश्वर बैठा को 39267 मत मिला है। चौथे स्थान पर नोटा को 24226 मतदाताओं ने वोट किया। अन्य प्रत्याशियों में राष्ट्रीय समानता दल के ब्रजेश कुमार तुरी को 17542, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया(कम्युनिस्ट) के महेंद्र बैठा को 5097, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामबचन राम को 4924, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम को 11205, लोकहित अधिकार पार्टी के सनन राम को 17849 व निर्दलीय गणेश रवि को 17669 मत प्राप्त हुए हैं। कुल 21 राउंड में 1337345 इवीएम से प्राप्त मतों समेत 18298 पोस्टल बैलेट मतों की भी गिनती की गई।