http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। राजकीय चिकत्सालय में भर्ती होकर इलाज के लिए व सरकार से अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अस्पताल के ओ.पी.डी . काउंटर पर आधार कार्ड,जनाधार ,राशन कार्ड,बैंक खाता,मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य कर दिए गए हैं। भारत संवाद के साथ विशेष वार्ता में राजकीय उप जिला चिकित्सालय नोहर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जसवंत मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में इलाज के लिए उक्त दस्तावेज बहुत जरूरी हैं। डाक्टर जसवंत मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में गर्भवती महिलाएं भी आती है और प्रसव के बाद उनको सरकार से जो लाभ मिलता है वो केवल बैंक खाते से ही प्राप्त होता है ,ऐसे में गर्भवती महिलाओं के लिए बैंक पास बुक साथ लेकर आनी जरूरी है,साथ ही डाक्टर जसवंत मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड,जनाधार,राशन कार्ड,बैंक पास बुक मोबाइल नंबर आदि जरूरी हैं। डाक्टर जसवंत मीणा ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय नोहर में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार की जे.एस. वाई .आर .एस . वाई,मुख्यंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आदि का लाभ पाने के लिए मरीज लोग उक्त दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं।
2,561