A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से जीते शिवराज

न्यूज चैनल : वंदे भारत न्यूज लाइव टीवी
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्य प्रदेश )
दिनाँक : 04/06/2024

विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की
भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान ने निकट्टम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के श्री प्रतापभानु शर्मा को 821408 मतों से हराया

रायसेन, 04 जून 2024
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री प्रतापभानु शर्मा को 821408 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। श्री शिवराज सिंह चौहान को को कुल 1116460 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी के श्री प्रतापभानु शर्मा को 295052 मत प्राप्त हुए।
रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना सम्पन्न होने के बाद संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविंद दुबे द्वारा निर्वाचन की घोषणा के उपरांत विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री सूरज कुमार तथा मतगणना प्रेक्षक श्रीमती व्ही. अनुराधा, एसपी श्री विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहीं।

विदिशा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार थे चुनाव मैदान में

विदिशा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री शिवराज सिंह चौहान को 1116460 मत, इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रतापभानु शर्मा को 295052 मत, बहुजन समाज पार्टी के श्री किशनलाल लड़िया को 10816 मत, जयप्रकाश जनता दल पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश कुमार गौर को 8178 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मवीर भारती को 2819 मत, राइट टु रिकॉल पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मेन्द्र सिंह पंवार को 1026 मत, महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भीकम सिंह कुशवाह को 724 मत, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के अभ्यर्थी श्री भाई मुंशीलाल सिलावट को 1117 मत, सपाक्स पार्टी की अभ्यर्थी सीमा शर्मा को 1073 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल जब्बार को 1082 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल रशीद को 1682 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री धूलसिंह धम्म को 3424 मत तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया को 2925 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त नोटा को 9280 मत प्राप्त हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अमले ने अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि इस संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। इसके लिए सभी मीडिया प्रतिनिधि विशेष बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने में तथा चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया द्वारा अनुशासन तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिए उन्हें पुनः बधाई। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के निवासियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने और मतदाताओं द्वारा निर्वाचन में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी ने निर्वाचन के दौरान प्रशासन का सहयोग किया है।

वंदे भारत न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक , सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel
E-mail : iamamit38@gmail.com
Contact : 9893837900
🙏 धन्यवाद 🙏

AMIT THAKUR RAISEN MP

I Amit thakur from Raisen (Madhya Pradesh) . I am 39 years old & I have completed BSC (biology) , B.ed. ,MSc.(CS) ,MA (sociology) , MA (English) Also I am author , poet & writer . Last year my a Book published . Which is available on Amazon & Flipkart. Book's title is "पन्ने प्रेम के " (अमित अंजान ) My email id is : iamamit38@gmail.com & Contact number is : 9893837900
Back to top button
error: Content is protected !!