विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने किया स्वेच्छिक रक्तदान
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
16 जून!
धौलपुर:- आज हम बात कर रहे है धौलपुर जिले के उपखंड बाड़ी के गांव घड़ी सांदरा के रहने वाले एक ऐसे परिवार की जो पूरा परिवार मानवता के लिए समर्पित हुआ हंसराम पोसवाल RAC धौलपुर के कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है वह खुद और उनका पूरा परिवार मानव सेवा के लिए अग्रणी रहते है उनका परिवार रक्तदान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है घर में जब किसी का जन्मदिन हो किसी की शादी की सालग्रह हो या कोई अन्य कार्यक्रम हो उसे यादगार बनाने के लिए हंसराम और उनका पूरा परिवार कुछ न कुछ मानवता का ऐसा कार्य करते है जिसे यादगार बनाया जा सकें,
अभी 14 जून को पूरे विश्व में विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया गया उसी अवसर पर हंसराम और उनके परिवार के 06 अन्य सदस्यों ने अर्पण ब्लड बैंक धौलपुर जाकर स्वेच्छिक रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया,
रक्तदान करने बालों में महिला और पुरुष दोनों शमिल है, जिनमे देशराज सिंह जो 2017 से लगातार रक्तदान कर रहे है और वह अब तक 22 बार रक्तदान कर चुके है,
रश्मि देवी जो 2016 से रक्तदान कर रही है और अब तक 08 बार रक्तदान कर चुकी है, हंसराम जो 2012 से रक्तदान कर रहे है जो अब तक 12 बार रक्तदान कर चुके है, मानसिंह जी 2016 से रक्तदान कर रहे है जो अब तक 08 बार रक्तदान कर चुके है ब्रजेश पोसवाल 05 बार रामविलास 03 बार एवं सुनील कुमार ने पहली बार रक्तदान किया है,
ये परिवार मानवता की जीती जागती मिसाल है जो लोग रक्तदान से डरते है उनको इस परिवार से सीख लेने की आवश्यकता है।