
‘ किसान गोष्टी में सोते व फोन चलाते दिखे अधिकारी
अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार ने अलीगढ़ आगरा और बरेली की मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्टी में शिरकत कर किसानो की आय दोगुना करने के उपाय सुझाए । धान , गेहूं के स्थान पर दलहन और तिलहन व सब्जी की खेती करने पर किसानो की आय दोगुनी होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा । किसानों ने भी आयुक्त के सामने बिजली खाद पानी सहित अन्य समस्याओं को रखा । कृषि उत्पादन आयुक्त ने सरकार द्वारा किसानों की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया । प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के लिए अधिक समर्थन मूल देने के साथ अलग से माल विक्रय की की जाएगी व्यवस्था , किसानों का उत्पादन बढ़ाने को फूड प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने के अलावा उत्पादन का निर्यात बढ़ाने के लिए फूड पार्क की भी स्थापना की जाएगी । लेकिन मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दिए या फिर सोते हुए नजर आए । कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि खानवा गेहूं और धान की फसल के स्थान पर किसानों द्वारा दलहन , तिलहन , सब्जी की खेती करे जिससे किसानों की आय दो गुना हो सके । खरीफ गोष्ठी में किसानों को इस बारे में बताया गया है । वही प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान उत्पादन के हिसाब से मूल्य नहीं मिल पा रहा है । ऐसे किसानों को उत्पादन का अधिक समर्थन मूल्य मिलना चाहिए । इसकी सरकार व्यवस्था करेगी । वही किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग सेंटर लगाए जा रहे हैं और किसानों के उत्पादन का निर्यात बढ़ाने के लिए फूड पार्क की भी स्थापना की जा रही है ।