A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

निजी स्कूलों की जांच,30जून तक मांगी रिपोर्ट

शिकायत दर्ज कराने के लिए नम्बर किया जारी

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। शासन के निर्देश पर जिले के सभी निजी स्कूलों की जांच की जा रही है कलेक्टर दीपक आर्य ने अशासकीय निजी स्कूलों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है इस बिंदु तहत 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर जांच पूरी करने और विद्यालय को चिन्हित कर अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित प्रकाशक व बुक सेलर्स के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन निजी स्कूलों की जांच के प प्रतिवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुए। उन्होंने जिले के अशासकीय व निजी विद्यालयों की जांच कर प्रतिवेदन शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जांच प्रतिवेदन अभी मत सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की Email ID, Sagar,rmsa@gmail,com पर भेजते हुए प्रमाणित प्रति 30 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एवं स्कूलों की शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी की है जिले की अशासकीय व निजी विद्यालयों द्वारा अगर मध्य प्रदेश निजी विद्यालयों को (फीस और संबंधित विषयों का विनियमन 2020 उलंघन किया जा रहा हो या फर्जी या डुप्लीकेट पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा हो विद्यालयों द्वारा पुस्तक, गणवेश, परिवहन, प्रवेश संबंधी शिकायत किसी भी अभिभावक हो तो वह इन नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं शिकायत के लिए अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के मोबाइल नंबर 9425452254, सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी अनीता अहिरवार 8319212353और अभय कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के मोबाइल नंबर पर 8959577222पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!