आपको बता दें कि कटनी में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही का एक और जीता जागता उदाहरण सामने आया है वन विभाग के पहरूआ बीट में आज पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिस दौरान कार्य क्रम के उपरांत वन रक्षक वीट चौकी दार वन
अधिकारियों को एक ह्रदय विदारक घटना से अवगत कराते हुए मौके पर ले जा कर अवगत कराते हुए बताया कि लाइन मैन व अधिकारी को कई बार अवगत करवाते हुए बताया कि इस पोल में करेंट की की बजह से एक गाय की मौत हो गई थी पर लाइन मैन नजरंदाज करते हुए कहा कि ठीक कर दिया जायेगा साथ ही टूटी हुई एक तार को भी निकाल लेजाया गया किन्तु करेंट की स्थिति ज्यों कि त्यों है जिस उपरांत वन विभाग के अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने पर आश्वसन तो मिला है पर देखा जाए कब तक बरसात होने पर करेंट के कारण पोल वो जमीन पर किस तरह से आग लगाती है यह स्वयं देखने योग्य है
अधिकारियों को एक ह्रदय विदारक घटना से अवगत कराते हुए मौके पर ले जा कर अवगत कराते हुए बताया कि लाइन मैन व अधिकारी को कई बार अवगत करवाते हुए बताया कि इस पोल में करेंट की की बजह से एक गाय की मौत हो गई थी पर लाइन मैन नजरंदाज करते हुए कहा कि ठीक कर दिया जायेगा साथ ही टूटी हुई एक तार को भी निकाल लेजाया गया किन्तु करेंट की स्थिति ज्यों कि त्यों है जिस उपरांत वन विभाग के अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने पर आश्वसन तो मिला है पर देखा जाए कब तक बरसात होने पर करेंट के कारण पोल वो जमीन पर किस तरह से आग लगाती है यह स्वयं देखने योग्य है
कटनी से जिला प्रमुख सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट