
भानपुरी–बस्तर जिले के नारायणपुर विधानसभा में आयोजित मतदाता आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए नारायनपुर क्षेत्र के विधायक और राज्य सरकार में मंत्री केदार कश्यप जी ने कहा कि राज्य की विष्णुदेव साय सरकार बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है । सरकार ने किसानों , महिलाओं ,छात्रों के हित में ढेर सारे फैसले लिए हैं और भविष्य में भी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के नए सोपान तय किए जाएंगे ।
श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा सभी किसानों को मिले ये सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है । भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता साल के 365 दिन जनता के बीच रहकर कार्य करता है , ये हमारे संगठन की ताकत है । बिजली की समस्या , पानी की समस्या किसी भी प्रकार को समस्या का निराकरण करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है ।