
कल 8 जुलाई 2024 को मंडला जिले में ग्राम शक्ति संगठन एवं आत्म शक्ति tarast के माध्यम से जिले कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथ के रूप में जन अभियान परिषद से जिला सामान्यवायक राजेंद्र चौधरी आहार विशेष रश्मि वर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता अनिता सिंगोटरे किरण ठाकुर सत्यनारायण डेहरिया व 15 समाज सेवी संस्थाएं चार सरकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए और सभी के साथ कुपोषण पर सांझा चर्चा किया गया की जिले कुपोषण को किस तरह से समाप्त किया जाए और साथ में बिछिया ब्लॉक के और 72 पंचायत 186 गांव के आंगनवाड़ी की सर्वे रिपोर्ट स्टेट ऑफिसर तुषार गोहरे के और टीम लीडर आनंद टांडिया के द्वारा सर्वे रिपोर्ट को साझा किया गया और कार्य साला में उपस्थित सभी सहभागियों के साथ जिले में कुपोषण को समाप्त करने की कार्य योजना तैयार किया गया