

जिले के परबतसर शहर में सोमवार को किनसरिया के पूर्व सरपंच श्री उगमराज जी एवं श्री विश्वकर्मा मन्दिर परबतसर के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर लाल जी किनसरिया ने राजकीय होम्योपैथिक ब्लॉक औषधालय राजकीय उप जिला चिकित्सालय परबतसर स्व.माता जी श्री मांगी देवी पत्नी स्व.श्री कन्हैयालाल जी की स्मृति में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.विरेन्द्र जाॅंगिड़ का माल्यार्पण कर कुलर भेंट किया एवं डाॅ.बी आर जाँगिड़ साहब का पी एम ओ बनने पर माल्यार्पण व फोटो दे कर स्वागत किया।इस अवसर पर परबतसर चेयरमेन ओम प्रकाश जी सेन,जगदीश बुढ़ल, गोपाल बोदल्या,सुनील बुढ़ल,पुर्व अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल जी बोदल्या, मुकेश कुमार जी बोदल्या व परबतसर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डाॅ.विरेन्द्र जाॅंगिड़ ने रामेश्वर लाल जी का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया और बताया कि समाजसेवी एवं भामाशाहों द्वारा औषधालय को दी गई भेंट ना केवल जरूरत को पूरा करती है बल्कि हमारा उत्साहवर्धन भी करती है।
रिपोर्ट- नटवर लाल जांगिड़ जिला ङीङवाणा-कुचामन