
एमकॉम में 40 से ज्यादा विद्यार्थियों को 29-29 अंक
एसवी कॉलेज के एमकॉम द्वितीय वर्ष के 40 से ज्यादा विद्यार्थियों को सुरक्षा विश्लेषण व पोर्टफोलियो प्रबंधन विषय में 29-29 अंक मिले हैं । एक जैसे अंक मिलने पर विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर सवाल उठाए हैं । विद्यार्थियों ने समस्या का समाधान न होने पर धरना – प्रदर्शन का अल्टीमेटम भी दिया है । राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिविर कार्यालय पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे एसवी कॉलेज के एमकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सत्यप्रकाश , राम , हेमा , गर्वित , अतीक , खुशबू , तान्या , प्रियंका , नवनीत आदि बताया कि 40 से ज्यादा विद्यार्थियों को सुरक्षा विश्लेषण व पोर्टफोलियो प्रबंधन विषय में 29-29 अंक मिले हैं । ऐसा लगता है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं हो पाया है । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अंक तालिका आई है , जिसमें ज्यादातर विद्यार्थी एक या दो अंक से अनुत्तीर्ण हैं । समस्या से कुलसचिव को अवगत करा दिया है । विद्यार्थियों कहा कि उनकी समस्या का समाधान न होने पर उनके पास केवल धरना प्रदर्शन करने का रास्ता बचेगा । इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो . बृजेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है । समाधान कराया जाएगा ।