दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय किडनी गिरोह का पर्दा फास किया जिसमे आज़मगढ़ जिले के बिलरिया गंज थाना छेत्र के बिन्दवल गाँव निवासी मोहम्मद सरिक को गिरफतार किया 23जून को दिल्ली की स्पेशल टीम आज़मगढ़ आयी थी बिलरिया गंज स्तिथि सरिक के घर से उसके छोटे भाई अरीफ़ को 24 घंटे के लिए उठाया गया था जिसके बाद दिल्ली से सरिक की गिरफतारी हो सकी इस किडनी रॉकेट का तार बंगलादेश और इंडिया से जुडा था
2,501 Less than a minute