A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

चार वर्षों से फरार चल रहे गोली कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नर्मदापुरम पिपरिया विगत चार वर्ष पूर्व स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की

थाना प्रभारी विजय सनस के अनुसार चार वर्ष पूर्व लखन पिता सूरज सिंह कटकवार निवासी राईखेड़ी ने अपने भाई राजकुमार पिता सूरजसिंह कटकवार के साथ मिलकर फरियादी को जान से मारने की नियत से लोहे के कट्टे से फायर किया था जिसकी रिपोर्ट पर से थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 307, 34 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोहित कुमार यादव के आदेश पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की एक टीम गठित कर उक्त प्रकरण के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया, उक्त टीम ने आज आरोपीगण लखन कटवार पिता सूरजसिंह कटकवार उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम राईखेड़ी एवं उसके भाई राजकुमार कटवार पिता सूरज सिंह कटकवार उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम राईखेड़ी को गिरफ्तार किया है, उक्त आरोपीगण थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अन्य अपराधों में भी फरार फरार थे जिसमें वर्ष 2020 में अपराध क्रमांक 315/2020 धारा 294, 323, 324, 336, 506, 34 अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 307, 34 भादंवि अपराध क्रमांक 315/2020 धारा 294,323,324,336,506, 34 अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 435, 34 भादंवि में दोषी भी है इनको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल पहुंचाया गया ।

उक्त कार्रवाई पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जी. एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, , प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, हरिओम रजक, महिला प्रधान आरक्षक रीता शाह, आरक्षक धमेद्र चौहान, मनोज करोचे, लोकेश शिल्पी, , महिला आरक्षक ईशिका दुबे, निधी तिनगुरिया की यहम रही ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!