
सीकर. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह स्वर्णकार भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि आईआरएस घनश्याम कूकरा, विशिष्ट अतिथि विद्योत्तमा वर्मा, विशेष अतिथि हरिओम नारनोली, विजय कुमार डांवर, रामकिशोर, त्रिलोकचंद जालू, भागचंद सोनी, बजरंगलाल झींगा रहे। समारोह की अध्यक्षता शिवप्रसाद तोषावड़ ने की। समारोह का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य कालूराम, जितेंद्र, महेश, दिलीप सोनी ने किया और जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद जालू ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रवीण मैढ़ ने बताया कि कार्यक्रम में सोनी समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के अलावा नकद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि घनश्याम सोनी ने स्टूडेंट की हौसला अफजाई की।
समारोह में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अलवर की प्राची तथा दसवीं बोर्ड में 99.17 प्रतिशत अंक लाने एकता का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर के विद्यार्थी शामिल हुए।