A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेडिंडोरीताज़ा खबर

**गोपालपुर शिवनी नदी बाढ़ में फंसे 65 छात्र-छात्राएं*

**गोपालपुर शिवनी नदी बाढ़ में फंसे 65 छात्र-छात्राएं*

प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा बस बुकिंग कर बाढ़ में फंसे 65 छात्र छात्राओं को सुरक्षित पहुंचाये घर*
डिंडोरी – एक प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा बहुत बड़ी जिम्मेदारी देखने को मिला है

डिंडोरी जिला के विकासखंड करंजिया के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर का मामला है! प्रभारी प्रिंसिपल चैनसिंह मरावी के द्वारा एक शिक्षक ही नही बल्कि पालक बनके लगभग 50 किलोमीटर दूरी तय करके बस से सभी बच्चों को उनके घर तक सुरक्षित पहुचाने का कार्य किया गया है हायर सेकेंड्री स्कूल गोपालपुर के बालक बालिकाओं को प्रभारी प्राचार्य चैन सिंह मरावी एवं पुलिस चौंकी प्रभारी प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा 65 छात्र छात्राओं को सिवनी नदी पुलिया डायवर्सन बाढ से छतिग्रस्त होने के कारण बस के द्वारा गोपालपुर से रुसा होते हुए गोरखपुर से सैलवार से झनकी करोंदी, भवनीटोला बहापुर , खम्हारकुदरा से सहजना तक सभी छात्र छात्राओं को संस्था के स्टाप के सहयोग से घर पहुंचाया गया लगातार तीन दिन से बारिश होने से सिवनी नदी उफान पर !
*संजय बांधव की रिपोर्ट* (डिंडोरी)

Back to top button
error: Content is protected !!