A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, घटना शेखपुरा सीमावर्ती जिले नालंदा जिला के भैरो बिगहा गांव का

शेखपुरा। तालाब में डूबने से दो की मौत।
शेखपुरा बरबीघा: शेखपुरा में रविवार को तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बारे में तकों के परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. जबकि पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. घटना सारे थाना क्षेत्र के भैरो बीघा गांव की है।
* आपको बताते चले कि तालाब से बच्चों को बेहोशी की अवस्था में निकल गया था। फिर इसके बाद आनंन -खlनन में इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां दोनों मासूम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना में मृत् मासूम की पहचान शेखपुरा जिले के स्टे सीमावर्ती जिला नालंदा अंतर्गत भैरो बीघा गांव निवासी प्रदीप महतो का बेटा यशपाल कुमार और उनके पड़ोसी रंजीत महतो के का बेटा सुजीत कुमार के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: भाइयों के बीच मारपीट में 6 लोग घायल:, शेखपुरा के सदर अस्पताल में जख्मी का चल रहा इलाज आपसी विवाद में हुई है घटना….

पड़ोसी सुजीत के साथ तालाब की ओर गया था यशपाल
आपको बताते चले की मृतक यशपाल कुमार के पिता प्रदीप महतो ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। सुबह में मजदूरी करने वह बरबीघा बाजार चले गए थे। इसी दौरान बेटा पड़ोसी रंजीत महतो के बेटे सुजीत के साथ गांव के पश्चिम दिशा में अवस्थित तालाब की ओर चला गया था। जहां सुजीत की दादी धान की रुपाणी करने खेत में गई थी। सुजीत के पिता की तबीयत खराब रहने के कारण उसकी पत्नी अपने बेटों को घर में दादी के पास छोड़कर पति का इलाज करवाने बिहार शरीफ डॉक्टर के पास चली गई थी। इसी दौरान दोनों बालक पानी से भरे तालाब में खेलने के दौरान गिर पड़े। इसके कारण दोनों की मौत पानी में डूबने से हो गई।
* बताते चले की घटना में मृत् दोनों बालक दो दो भाइयों में छोटा भाई था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बालकों के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि घटना सीमावर्ती सारे थाना में घटी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस करेगी।
यह भी पढ़ें : पुलिस पर हमला करने वाला नामजद आरोपी गिरफ्तार।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!